संवाददाता, पटना
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय साधारण सभा बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. बैठक में भाग लेने आये मिजोरम के धन कुमार चाकमा व नयी दिल्ली से आये लोक शिक्षा समिति, बिहार के अध्यक्ष डॉ सुधा बाला का पाटलिपुत्र जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया. सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने कहा कि बिहार आना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. हम सभी यहां की पावन भूमि पर आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है