22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : अटल पेंशन योजना में बिहार तीसरे स्थान पर

अटल पेंशन योजना में 30 नवंबर, 2024 तक देश भर में 7.15 करोड़ से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें 63.59 लाख से अधिक लोग बिहार के हैं.

सुबोध कुमार नंदन, पटना : सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की प्रमुख पहल अटल पेंशन योजना ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 30 नवंबर, 2024 तक इस योजना के तहत देश भर में कुल 7 करोड़ 15 लाख 46 हजार 633 लोग पंजीकृत हो चुके हैं. यह आंकड़ा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किया है. इस योजना में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां अब तक 1.17 करोड़ से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं. बिहार इस सूची में तीसरे पायदान पर है, जहां 63,59,916 लोग योजना से जुड़ चुके हैं. महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर है और पश्चिम बंगाल चौथे पायदान पर है.

बिहार में लाभार्थियों में 44% महिलाएं

सूबे में इस योजना के पंजीकृत लाभार्थियों में 35,54,228 पुरुष 28,04,908 महिलाएं और 780 ट्रांसजेंडर हैं. यानी कुल ग्राहकों में लगभग 44 फीसदी महिलाएं शामिल हैं, जो राज्य में महिला आर्थिक सशक्तीकरण का स्पष्ट संकेत है. ये आंकड़े इस ओर संकेत करते हैं कि राज्य में न केवल आर्थिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, बल्कि लैंगिक समावेशन की दिशा में भी ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. योजना की सफलता के पीछे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, डाकघर व सहकारी बैंकों की अहम भूमिका रही है.

मध्यप्रदेश व बंगाल भी शीर्ष राज्यों में

उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल (55,02,964) मध्य प्रदेश (41,80,699 लाख) और तमिलनाडु (46,81,351) भी शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हैं. वहीं, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार जैसे छोटे केंद्र शासित प्रदेशों में संख्या अपेक्षाकृत कम है, लेकिन योजना की पहुंच वहां भी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel