22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले 34 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, बजट सत्र के दौरान राज्यपाल ने किया ऐलान

Bihar News: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान ऐलान किया कि चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा, 34 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सरकार इस लक्ष्य को जल्द पूरा करेगी.

Bihar Budget: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान बताया कि सरकार 12 लाख सरकारी नौकरियां देने जा रही है. साथ ही, चुनाव से पहले 34 लाख युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा.

बजट सत्र में रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि बिहार सरकार राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है. सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाखों लोगों को काम मिलेगा. सरकार का लक्ष्य है कि चुनाव की घोषणा से पहले 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जाए.

बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली

शिक्षा क्षेत्र में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्यपाल ने बताया कि अब तक 3.68 लाख शिक्षकों की बहाली की जा चुकी है और 28,000 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में भी शिक्षकों की बहाली जारी रहेगी.

स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में भी नौकरियां

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सरकारी नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं. राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खुलने से डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

बिहार सरकार के इस बड़े फैसले से राज्य के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. रोजगार और सरकारी नौकरियों की यह घोषणा चुनाव से पहले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि सरकार कितनी तेजी से इन नौकरियों को साकार करती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel