23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएस ने महावीर मंदिर में बंधक बने लोगों को छुड़ाया

एटीएस ने डॉग स्कवॉयड के साथ मिल कर महावीर मंदिर में बंधक बनाये गये लोगों को मुक्त कराया और आधा दर्जन से अधिक आतंकियों को पकड़ लिया. यह सही घटना नहीं है, बल्कि एटीएस ने शनिवार को महावीर मंदिर में मॉक ड्रिल किया.

मॉक ड्रिल. हथियारों के साथ दिखायी क्षमता संवाददाता, पटना एटीएस ने डॉग स्कवॉयड के साथ मिल कर महावीर मंदिर में बंधक बनाये गये लोगों को मुक्त कराया और आधा दर्जन से अधिक आतंकियों को पकड़ लिया. यह सही घटना नहीं है, बल्कि एटीएस ने शनिवार को महावीर मंदिर में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान एटीएस ने अपने अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. मॉक ड्रिल के दौरान पटना पुलिस भी मौजूद थी. अचानक ही एटीएस के अधिकारी व जवान हथियारों से लैस होकर महावीर मंदिर पहुंच गये. जिसे लेकर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को थोड़ा आश्चर्य हुआ. हालांकि उन्हें यह बताया गया कि मॉक ड्रिल किया जा रहा है. मॉक ड्रिल का आयोजन काफी सुव्यवस्थित तरीके से किया गया. बताया जाता है कि एटीएस के साथ ही पटना पुलिस को यह सूचना दी गयी कि कुछ आतंकी महावीर मंदिर में प्रवेश कर गये हैं और लोगों को बंधक बना लिया गया है. इसके बाद एटीएस के कमांडों के साथ ही कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार दल-बल के साथ महावीर मंदिर पहुंच गये.महावीर मंदिर को चारों ओर से घेर लिया गया और धीरे-धीरे एटीएस की टीम महावीर मंदिर के अंदर प्रवेश कर गयी. इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया और बंधक बनाये गये लोगों को मुक्त करा दिया गया. साथ ही आधा दर्जन आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया. एटीएस की यह मॉक ड्रिल करीब आधा घंटे चली. इस दौरान यातायात व्यवस्था भी नियंत्रित की गयी. यह मॉक ड्रिल एटीएस ने दरभंगा व गया एयरपोर्ट पर भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel