27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Attack On Bihar Police: पटना में SC-ST केस के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, तीन जवान घायल

Attack On Bihar Police: पटना के मरांची में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना SC-ST केस के आरोपी धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के दौरान हुई.

Attack On Bihar Police: पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के तीन भईया टोला में सोमवार की सुबह पुलिस की टीम पर उस समय हमला हो गया, जब वे एक पुराने आपराधिक मामले में नामजद आरोपी को पकड़ने पहुंचे थे. छत से कूदकर भाग रहे आरोपी को बचाने के लिए परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों की बारिश कर दी, जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

छत से कूदा आरोपी, बचाव में उतरे परिजन

मरांची थाने की टीम आरोपी धनंजय सिंह उर्फ पोलो को गिरफ्तार करने पहुंची थी. वह फरवरी में दर्ज एक एससी-एसटी एक्ट के केस में वांछित है. पुलिस को आता देख वह घर की छत पर चढ़ गया और पकड़ से बचने के लिए नीचे कूद गया. इसी दौरान अफरा-तफरी में उसका बेटा भी चोटिल हो गया.

इसी चोट को बहाना बनाकर आरोपी के परिजन उग्र हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले में दरोगा आदर्श कुमार, पीटीसी जवान शैलेन्द्र कुमार और सिपाही सुजीत कुमार घायल हो गए.

हमले के बाद गांव में दहशत, एक जवान का सिर फटा

पथराव इतना तेज था कि जवानों को मौके से पीछे हटना पड़ा. तीनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मरांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से पीटीसी जवान शैलेन्द्र कुमार की हालत गंभीर देखते हुए मोकामा रेफर कर दिया गया. उनके सिर में गंभीर चोट आई है.

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी फरार

हमले के बाद पुलिस ने स्वयं के बयान पर धनंजय कुमार सहित उसके 11 परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की है. नामजद आरोपियों में उसकी पत्नी नीलू देवी, बेटा अभि कुमार, और अन्य रिश्तेदार रविशंकर, सुनील, नयन, मृत्युंजय, अजय, अशोक, अरुण और गौरव कुमार शामिल हैं. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

Also Read: 20 हजार की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया शिक्षा विभाग का अधिकारी, विशेष निगरानी इकाई की नालंदा में बड़ी कार्रवाई

अब निगरानी में पूरा गांव, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

हमले के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया है. पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. मरांची थाने के प्रभारी ने साफ कहा है कि “पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तय है.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel