22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान

Viral Video: बिहार के छपरा में गुस्सायी भीड़ ने एक दारोगा को खदेड़ दिया. इसका वीडियो वायरल हुआ है. दारोगा हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ रहे हैं. भीड़ से जब घिर गए तो हवाई फायरिंग की. जिसके बाद भीड़ तितर बितर हुई. और पुलिसकर्मी की जान बची.

Bihar Viral Video: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो छपरा का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग एक पुलिस अधिकारी को दौड़ा रहे हैं. जान बचाने के लिए पुलिस अधिकारी हाथ में सर्विस रिवॉल्वर लिए हुए हैं. जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया तो वो हवाई फायरिंग किए. बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूटा था. इस वायल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल

अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी टोला केवारी कला में एक हाइवे ने स्कूल जा रहे मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इस सड़क हादसे से ग्रामीण गुस्से में थे. हाइवा चालक को ग्रामीणों ने पीट दिया था.

ALSO READ: बिहार के लखीसराय में अपहरण का Live Video सामने आया, पीटते-पीटते कार में खींच ले गए बदमाश

पुलिस पर हमला, बचाव में हवाई फायरिंग

गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों की झड़प पुलिस से हो गयी. पुलिस पर पथराव हुआ. एएसआइ संजय कुमार को लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. उग्र भीड़ को देखकर पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग आत्मरक्षा में की और भीड़ को तितर-बितर किया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel