23 से 29 जून के बीच नाइट विजन मोड में 994 छापेमारी कर मद्य निषेध अभियान ने पायी बड़ी कामयाबी, 26 हजार लीटर शराब जब्त संवाददाता, पटना बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने अब टेक्नोलॉजी को अपना हथियार बना लिया है. विभाग ने पटना, गया, भागलपुर, सहरसा और मुजफ्फरपुर में ड्रोन के जरिये की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए बड़ा खुलासा किया है. 23 जून से 29 जून 2025 के बीच सिर्फ एक हफ्ते में ड्रोन की मदद से कुल 994 छापेमारी की गई. इनमें से अधिकांश नाइट विजन मोड में की गईं, जिससे दुर्गम इलाकों तक निगरानी आसान हुई. इस दौरान 43 ड्रोन तैनात किए गए, जिनकी मदद से 153 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई और 150 शराब माफियाओं को दबोचा गया. कार्रवाई के दौरान 25,951.3 लीटर देशी और 396.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. साथ ही 16 दोपहिया और एक तीनपहिया वाहन भी बरामद हुए. बड़ी मात्रा में जावा गुड़ के घोल और अन्य अवैध सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया. विभाग के मुताबिक, ग्रुप सेंटरों के माध्यम से अभियान को गति दी जा रही है. इन केंद्रों में तैनात सिपाहियों को आवासीय सुविधा के साथ स्वास्थ्य और फिटनेस प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. ये सिपाही नियमित व्यायाम और परेड में भाग लेकर कार्रवाई में चुस्ती लाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है