प्रतिनिधि, मनेर
मनेर स्थित खासपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों की टोली ने पुलिस की गश्ती टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान मनेर थाना के एक दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. इसके अलावा दारोगा की वर्दी फाड़ने व पुलिस कर्मियों के बंदूक छिनने के प्रयास का भी मामला सामने आया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि खासपुर के पास मनेर थाना के दारोगा विवेक कुमार यादव व अन्य पुलिसकर्मी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गश्ती कर रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम ने खासपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के पास नशेड़ियों को हंगामा करते देखा. समझा बुझाकर उनलोगों को मौके से हटाया, लेकिन इसमें से कुछ नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.
पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे और दारोगा विवेक कुमार यादव की वर्दी फाड़ दी. दारोगा विवेक कुमार यादव, सिपाही अभिषेक सिंह समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. साथ ही पुलिस कर्मियों का बंदूक छीनने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने मामले में मधेश्वर यादव सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है