Attack On Police: बिहार में आए दिन पुलिस पर हमले होते हैं. ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के मरांची थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उसके परिजनों और समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना रविवार रात को हुई जब पुलिस पुराने केस के आरोपी धनंजय सिंह उर्फ पोलु सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और उसका बेटा छत की रेलिंग से नीचे गिर पड़ा, जिससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया. इससे गांव में तनाव फैल गया और पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा.
एएसआई की हालत गंभीर
इस हमले में दारोगा आदर्श कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को तत्काल मरांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर अभिलाषा कुमारी ने जानकारी दी कि एएसआई शैलेंद्र कुमार को सिर में गहरी चोट लगी है और उनकी हालत गंभीर है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. घटना के बाद पूरे गांव में भारी तनाव का माहौल है और किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर पहले लाठियों से हमला किया गया, फिर पथराव शुरू हो गया. हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-1) बाढ़ राकेश कुमार ने बताया कि मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
ALSO READ: Bihar News: पूर्व मंत्री के सरकारी आवास में चोरी, नल-गद्दा-कूलर और तकिया ले गए चोर