21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश, फोरलेन के किनारे फेंका

patna news: बाढ़. बेढ़ना गांव के पास फोरलेन के किनारे अपराधियों ने सुनियोजित साजिश के तहत किशोर की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की.

बाढ़. बेढ़ना गांव के पास फोरलेन के किनारे अपराधियों ने सुनियोजित साजिश के तहत किशोर की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की. वाहन में लाद कर अधजले शव को सड़क के किनारे लाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को बरामद कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह को किशोर का शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के अनुसार किशोर की हत्या कहीं और अपराधियों ने की है. इसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाकर पहचान समाप्त करने का प्रयास किया गया है. शरीर के कई हिस्से जलकर विकृत हो गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर के शव की पहचान करायी जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम भी अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. बहरहाल किशोर की मौत की गुत्थी उलझ गयी है.

खेत मिला व्यक्ति का शव, लू लगने की आशंका

मसौढ़ी. भगवानगंज थाना क्षेत्र के दनाडा मुसहरी के पास एक खेत से शनिवार देर शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बक्सर जिले के बलिया थाना क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय बलिराम प्रसाद के रूप में हुई है. बलिराम अपनी मेमेरी बहन से मिलने भगवानगंज थाना स्थित रौनिया गांव गया था और वहां से मसौढ़ी थाना के छाता गांव स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह खेत के किनारे पेड़ के नीचे बैठ गया. स्थानीय लोगों ने देर शाम करीब 8 बजे उसे अचेत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है. उधर, भगवानगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि एहतियातन एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel