पटना. मंगलवार को दिन में करीब एक बजे चितकोहरा पुलिस के समीप पुलिसकर्मियों ने थार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. लेकिन थार चालक ने रोकने के बजाय स्पीड तेज कर दी और भागने लगा. अचानक उसने स्पीड बढ़ा कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. लेकिन पुलिसकर्मी तेजी से दूसरी तरफ आ गये, जिसके कारण वे बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि थार पटेल गाेलंबर की ओर से चितकोहरा पुल के पास पहुंची थी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी थार के सामने आ गये और चालक को रोकने को कहा. लेकिन थार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और स्पीड बढ़ा कर भागने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मी किसी तरह से बचे. पुलिस ने माेबाइल फोन से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का फोटो खींचने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो पाये. थार लेकर उसका चालक गर्दनीबाग की ओर भाग गया. इस बात की जानकारी ट्रैफिक के अधिकारियों के पास पहुंची और उन्होंने तुरंत ही कंट्राेल रूम से मैसेज फ्लैश कराया कि काले रंग की थार गर्दनीबाग की तरफ जा रही है, उसे तुरंत रोकिए. इसके बाद गर्दनीबाग, सचिवालय, जक्कनपुर और काेतवाली थाने की पुलिस ने घेराबंदी की. लेकिन थार चालक अपनी गाड़ी लेकर निकल भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है