21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

गेल्हाबीगहा में मकान के आगे की नयी ढलाई पर ट्रैक्टर चढ़ा उसे क्षतिग्रस्त करने और इसका विरोध करने पर गाली-गलौज कर एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा उसे जान से मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है.

मसौढ़ी स्थानीय थाना के गेल्हाबीगहा में मकान के आगे की नयी ढलाई पर ट्रैक्टर चढ़ा उसे क्षतिग्रस्त करने और इसका विरोध करने पर गाली-गलौज कर एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा उसे जान से मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गेल्हाबीगहा ग्रामवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र अक्षय कुमार ने गांव के ही नागेश्वर सहाय के पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ लिजू के खिलाफ गुरुवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक अक्षय कुमार गुरुवार की सुबह अपने घर के आगे की ढलाई पर पानी डाल रहा था. आरोप है कि इसी दौरान हिमांशु कुमार उर्फ लिजू ट्रैक्टर चलाते हुए वहां पहुंचा और नयी ढलाई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे ढलाई क्षतिग्रस्त हो गयी. आरोप है कि इसका विरोध करने पर आरोपित ने उसे गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दी. आरोप है कि इसी बीच आरोपित ने जान मारने की नीयत से उस पर तेज गति से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर उसे रगड़ते हुए पास के एक पोल से जा टकराया और उसने भागकर अपनी जान बचायी, लेकिन इससे वह घायल हो गया. बाद में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे वहां से हटाये. इधर आरोपित ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel