संवाददाता,पटना : शहर में 2013 के बाद से अलग-अलग इलाकों में चलने वाले ऑटो का किराया तय नहीं किया गया है. इसका नतीजा यह है कि रात में सफर करने वाले यात्रियों से ऑटो चालकों की तरफ से दोगुना किराया वसूला जाता है. वर्तमान में दिन में बैरिया बस स्टैंड से पटना जंक्शन का किराया 40 रुपये वसूला जाता है, जबकि रात में बैरिया बस स्टैंड से पटना जंक्शन का किराया 70-80 रुपये वसूला जाता है. इसके अलावा पटना जंक्शन से कुर्जी मोड़ जाने वाले ऑटो दिन में 25 रुपये वसूलते हैं, तो इसी रूट में देर रात यात्रा करने वाले सवारियों को 40-50 रुपये देने पड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति शहर के कई प्रमुख रूट जैसे-करबिगहिया से अगमकुआं, जीपीओ से पाटलिपुत्र स्टेशन, अनीसाबाद से जीरो माइल में ऑटो चालकों की तरफ से रात में किराया सीधे दोगुना कर दिया जाता है.
ऑटो संघों ने किराया बढ़ाने को लेकर कई बार दिया ज्ञापन, पर तय नहीं हो सका
शहर के ऑटो यूनियन नेता अजय पटेल व राजेश चौधरी ने बताया कि साल 2019 में सीएनजी ऑटो आने के बाद चारों संघों ने आरटीए बोर्ड को ऑटो किराया निर्धारित करने को लेकर कई बार ज्ञापन दिया है. इसके बावजूद 2013 के बाद से अब तक नयी सूची जारी नहीं हो सकी है. हालांकि, 2021 में ऑटो व इ-रिक्शा सवारियों के लिए विभाग की तरफ से नये किराये को लेकर नोटिफिकेशन दिया गया था, पर किसी कारण से शहर के सभी रूटों में नये किराये की सूची जारी नहीं हो सकी. इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
बस का किराया किया गया निर्धारित
2017 में बस का किराया निर्धारित किया गया था. इसमें प्रति किलोमीटर के हिसाब से न्यूनतम किराया तय किया गया है. इसके तर्ज पर 2021 में सभी संगठनों से ऑटो का किराया तय करने को लेकर सुझाव भी मांगा गया, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है.रूट कलर कोडिंग को लागू करने को लेकर कल बैठक
शहर में ऑटो के परिचालन को व्यवस्थित करने के लिए रूट कलर कोडिंग को लेकर सात मई को प्रमंडल आयुक्त के साथ ऑटाे यूनियन की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में संघ के सुझावों पर अंतिम बार विचार-विमर्श होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है