27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम स्टूडेंट बैठाने के निर्णय के बाद ऑटो चालकों ने 500 से 1000 रुपया तक बढ़ाया किराया

स्कूली ऑटो पर से रोक हटने के बाद इसका परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. स्कूलों में शुरू हुए नये सत्र में इस बार ऑटो का परिचालन मानकों के साथ करना होगा.

संवाददाता, पटना

स्कूली ऑटो पर से रोक हटने के बाद इसका परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. स्कूलों में शुरू हुए नये सत्र में इस बार ऑटो का परिचालन मानकों के साथ करना होगा. इसमें स्कूली ऑटो अपने पीछे वाले सीट पर मात्र तीन बच्चों को ही बिठा सकेंगे और सीट पर दरवाजा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन बच्चा बिठाने की संख्या कम होने के कारण स्कूली ऑटो ने मनमाने तरीके से किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते साल स्कूली सेवा में चलने वाले ऑटो का पांच किमी का किराया 1500 से बढ़ाकर करीब 2000 से 2500 तक करने का निर्णय लिया है. इस विषय पर ऑटो संघ का कहना है कि बीते 12 सालों से ऑटो के किराये पर विभाग ने विचार नहीं किया है. जबकि इस पर कई बार ऑटो यूनियन ने परिवहन विभाग को जानकारी दी है. इसके बावजूद भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसा नहीं होने पर इसका सीधा फायदा स्कूली ऑटो चालकों को मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि शहर में करीब पांच हजार ऐसे ऑटो हैं, जिनका परिचालन स्कूली सेवा में किया जाता है.

कई बार दिया गया ज्ञापन, लेकिन अब तक नहीं हुआ कोई फैसला : ट्रांसपोर्ट फेडरेशन

स्कूलों में बसों के परिचालन के बारे में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि स्कूली वाहनों का किराया निर्धारण करने को लेकर कई बार यूनियन की तरफ से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. अधिकांश स्कूलों में बसों का परिचालन निजी एजेंसियों की तरफ से किया जाता है. जिस पर एजेंसी व स्कूल प्रशासन अपने समन्वय से किराया बढ़ लेते हैं और इसका सीधा असर बच्चों के अभिभावकों पर पड़ता है. वहीं एडीटीओ पिंकू शर्मा ने बताया कि ऑटो में बैठने वालों की संख्या कम होने की वजह से किराया बढ़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Shantanu Raj
Shantanu Raj
4 वर्षों का पत्रकारिता में अनुभव है। 2023 से प्रभात खबर से जुड़ा हूं।सेंट जेवियर कॉलेज से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक किया है। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की। पटना जनपद से ताल्लुक रखता हूं। महिला, शिक्षा, क्राइम व राजनीति में विशेष रूचि है। न्यूज़ रूम से इतर ग्राउंड में रहना मेरी प्राथमिकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel