पटना. डॉ अवय कुमार सिंह को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का नया कुल सचिव (परीक्षा) को बनाया गया है. इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है. राजभवन ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. डाॅ अवय कुमार एलएनटी महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर हैं. डॉ अवय कुमार सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा के कुलसचिव (परीक्षा) के कर्तव्यों का भी निर्वहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है