संवाददाता, पटना
बिहार विधान परिषद के सभागार में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तत्वावधान में ‘स्वदेशी शंखनाद’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेक इन इंडिया और मेक इन बिहार अभियान को लेकर विशेष चर्चा हुई और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं, उद्यमियों और नीति-निर्माताओं की भूमिका पर बल दिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कमजोर और गरीब देशों का शोषण करने वाली मल्टी नेशनल कंपनियों से बचना चाहिए. स्वदेशी केवल आर्थिक विचार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की सांस्कृतिक चेतना है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार हाल के दिनों में स्वदेशी के एक प्रमुख उत्पादन केंद्र के रूप में उभर रहा है.बि उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने उद्योग जगत में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने की बात कही. मंच संचालन डॉ प्रवीण पटेल ने किया. मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा,अजय उपाध्याय, आरएसएस क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह, मुकुंद मिश्रा, अशोक वर्मा, प्रिंस राजू, संगीता झा, उपेंद्र प्रसाद, डॉ संजीव सिंह, अमरेंद्र सिंह, संगीता झा, डॉ देवेश कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है