24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू : वोकेशनल यूजी कोर्स में एडमिशन पर संशय, कई कॉलेजों को नहीं मिली स्वीकृति

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में स्नातक रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में स्नातक रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. लेकिन अभी वोकेशनल कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को इंतजार करना पड़ेगा. अभी तक वोकेशनल कोर्स में नामांकन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पीपीयू के केवल पांच कॉलेजों को छोड़ कर ज्यादातर कॉलेजों को नामांकन की स्वीकृति सरकार से नहीं मिली है. इसमें चार सरकारी और एक प्राइवेट कॉलेज हैं. इन कॉलेजों को एआइसीटीइ से नामांकन की मान्यता भी मिल चुकी है. पीपीयू के अंतर्गत कॉलेजों में 5555 सीटें विभिन्न कोर्स में हैं. सत्र देरी और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लसमेंट की वजह से इनमें बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाती हैं. इधर पटना यूनिवर्सिटी में जनरल के साथ ही वोकेशनल कोर्स की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पीपीयू में हर वर्ष सभी कॉलेजों को वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन की स्वीकृति लेनी होती है. अब तक उक्त स्वीकृति नहीं मिली है. साथ ही तकनीकी कोर्स में एआइसीटीइ से स्वीकृति भी अनिवार्य कर दी गयी है. उसके बिना नामांकन की स्वीकृति नहीं मिलेगी. इन्हीं वजहों से नामांकन प्रक्रिया में देरी हो रही है. अभी और देर होने के आसार हैं. अधिक देर हुई तो सत्र में भी देरी हो सकती है. डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि सिर्फ पांच काॅलेज एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त हैं. बाकी का अब भी इंतजार है. लेकिन जल्द ही वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

इन कॉलेजों को मिली है मान्यता

एएन कॉलेज

एसयू कॉलेज

जेडी वीमेंस कॉलेज

आरएलएसवाइ कॉलेज

ऑक्सफोर्ड कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel