संवाददाता, पटना सीए डे के अवसर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) हॉल, पटना में चार्टर्ड अकाउंटेंसी से जुड़े एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ. इस शैक्षणिक कार्यक्रम में 11वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को सीए कोर्स की प्रकृति, संभावनाओं और तैयारी की रणनीतियों से अवगत कराना था. ऑडिटिंग, टैक्सेशन, कॉर्पोरेट फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में कार्यरत 20 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विद्यार्थियों को करियर से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. इस कार्यक्रम का आयोजन सुकृष्णा कॉमर्स अकादमी द्वारा किया गया. अकादमी के निदेशक सीए विनय और सीए विवेक ने बताया कि संस्था छात्रों को विषय विशेषज्ञता के साथ परीक्षा और करियर निर्माण का समग्र मार्गदर्शन देती है. छात्रों ने विशेषज्ञों से करियर और परीक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उत्तर उन्हें सरल और प्रेरणादायक तरीके से मिला. प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों की इच्छा जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है