26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में आयुष प्रथम, धीरज रहे द्वितीय

शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल में संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग अंडर 14 में 60 मीटर दौड़ में स्कूल के छात्र आयुष राज ने प्रथम, मध्य विद्यालय दरियापुर के धीरज कुमार ने द्वितीय, और मध्य विद्यालय, मछुआ टोली के गुलशन कुमार ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर 16 कैटेगरी बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय भंवर पोखर के अंकित राज ने प्रथम, पटना कॉलेजिएट स्कूल के छात्र धीरज कुमार ने द्वितीय और सनी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 14 वर्षीय बालिका कैटेगरी में 60 मीटर दौड़ में मुरादपुर मध्य विद्यालय, बिहारी साव लेन की छात्रा कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पटना कॉलेजिएट स्कूल की छात्रा अनु कुमारी ने द्वितीय और राजकीय नवीन कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा संजना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल में इसके अलावा क्रिकेट बाॅल थ्रो, कबड्डी, साइकिलिंग आदि प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे चयनित किये गये. कार्यक्रम में राजकीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे, खेल प्रभारी राजेश चौधरी, प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह, राजश्री, सुमित कुमार गुप्ता एवं रुस्तम कुमार, राजेश कुमार, पूजा कुमारी, कार्तिक कुमार, धीरज कुमार, अविनाश कुमार बच्चा जी, डॉ राखी कुमारी, सुनील कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel