संवाददाता, पटना
शहर के गांधी मैदान में 22 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले बिहार दिवस को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी जोर-शोर के साथ की जा रही है. शिक्षा विभाग द्वारा गांधी मैदान में अलग से पवेलियन तैयार किया जा रहा है, जिसका नाम जर्मन हैंगर रखा गया है. जर्मन हैंगर (4 एफ) में बाल वैज्ञानिकों द्वारा गणित और विज्ञान (मॉडल) की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. ये सारी गतिविधियां भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइआइएसइआर) पुणे और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ( एससीइआरटी) की देखरेख में आयोजित की जायेगी. बिहार दिवस समारोह में राज्य के 38 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. शिक्षा विभाग के जर्मन हैंगर (पवेलियन) में राज्य के 38 जिलों से 38 बाल वैज्ञानिकों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इनके साथ एक नामित शिक्षक भी बिहार दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसमें शामिल होने के लिए उन्हीं बच्चों का मॉडल चयनित किया गया है. जिनका चयन राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया था. एससीइआरटी ने इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को 21 मार्च तक परिषद परिसर में पहुंचने का निर्देश दिया है.आयोजित होगी गणित ओलिंपियाड प्रतियोगिता
शिक्षा विभाग के पवेलियन में गणित ओलिंपियाड प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और क्विज आयोजित की जायेगी. इसमें जिलों से चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे. इसमें आने वाले विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था एससीइआरटी परिसर में की गयी है. पटना जिले से इस प्रतियोगिता में छात्र सुधांशु कुमार, अश्लोक कुमार, अनिका चौधरी, सुहानी कुमारी, साहिल कुमार, चांदनी कुमारी, मो नूर, पूजा कुमारी और आकाश कुमार शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है