22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपतचक के जेवर गांव से बाबा साहेब की प्रतिमा चोरी

patna news: फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड अंतर्गत जेवर गांव स्थित रविदास टोली में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की वर्षों पूर्व स्थापित प्रतिमा रविवार रात चोरी हो गयी.

फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड अंतर्गत जेवर गांव स्थित रविदास टोली में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की वर्षों पूर्व स्थापित प्रतिमा रविवार रात चोरी हो गयी. यह मूर्ति वर्ष 2007 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा दलित अधिकार मंच के बैनर तले स्थापित की गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी नाराजगी फैल गयी. खासकर दलित समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है. सोमवार को जैसे ही प्रतिमा गायब होने की खबर फैली, ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. गौरीचक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और ‘डॉ अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे गूंजने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि 48 घंटे के भीतर प्रतिमा नहीं मिलती है, तो वे सड़क जाम और धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे. यह हमारी पहचान और सम्मान से जुड़ा मामला है. इस घटना को लेकर भाकपा (माले) प्रखंड सचिव सत्य नन्द ने कहा कि यह सिर्फ एक मूर्ति की चोरी नहीं, बल्कि डॉ अंबेडकर और उनके विचारों का अपमान है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

माले नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी. घटना के विरोध में 8 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे गोपालपुर मोड़ से एक विरोध मार्च निकाला जायेगा, जिसके बाद एक जनसभा का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel