27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में 23 अप्रैल को होगा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव, तेजस्वी यादव होंगे मुख्य अतिथि

Veer Kunwar Singh Vijayotsav: 23 अप्रैल को पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह का 167वां विजयोत्सव मनाया जाएगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

Veer Kunwar Singh Vijayotsav: 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला देने वाले बिहार के वीर सपूत बाबू कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने का ऐतिहासिक अवसर फिर सामने है. इस महान क्रांतिकारी के विजयोत्सव का आयोजन 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में सारण विकास मंच के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें वीरता, बलिदान और सामाजिक चेतना की नई ऊर्जा का संचार होगा.

सम्मान और एकता की पहल

विजयोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह और संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन किसी जाति या दल का नहीं, बल्कि पूरे समाज की चेतना का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “बाबू वीर कुंवर सिंह ने जो बलिदान दिया, वह आज भी हमारे अंदर आत्मगौरव और स्वाभिमान की भावना जगाता है. इस कार्यक्रम का मकसद यही भावना फिर से समाज में भरना है.”

तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन, सम्मानित होंगे समाज के प्रेरक चेहरे

आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे. साथ ही समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को मंच से सम्मानित किया जाएगा, ताकि प्रेरणा का यह प्रवाह समाज के हर कोने तक पहुंचे.

इतिहास से जुड़ने और सांस्कृतिक चेतना जगाने का अवसर

कार्यक्रम में सृष्टि शांडिल्य की लोकनृत्य और उदय नारायण सिंह के गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जो वीर कुंवर सिंह की गाथा को जीवंत बना देंगे. आयोजन का उद्देश्य केवल अतीत को याद करना नहीं, बल्कि भविष्य को दिशा देना है.

ये भी पढ़े: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

23 अप्रैल: समाज, संस्कृति और इतिहास के पुनर्जागरण का दिन

संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – आत्मसम्मान, एकता और विरासत की पुनर्प्रतिष्ठा का. 23 अप्रैल को विद्यापति भवन इतिहास और संस्कृति की नई इबारत लिखेगा.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel