संवाददाता, पटना
नोट्रेडेम एकेडमी के अभिभावक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को बैगलेस डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा चार और पांचवीं की छात्राओं को डॉ तन्वी राज ने जागरूक किया. वहीं कक्षा छह की छात्राओं के लिए शुगर बोर्ड के महत्व को समझाया गया. इसमें छात्राओं को चीनी के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया गया. इसके अलावा कक्षा सातवीं की छात्राओं के लिए यात्रा ब्रोशर तैयार करने को लेकर जानकारी दी गयी. इसमें छात्राओं को छुट्टियों के दौरान घूमे गये स्थलों पर सुंदर व रचनात्मक यात्रा ब्रोशर बनाने की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मैरी नेहा और हेडमिस्ट्रेस सिस्टर मैरी हेमा ने पीटीए के इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित इन प्रभावशाली कार्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है