21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा के बाली पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित करने पर रोक

बाली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए 1 जुलाई को हुए चुनाव के बाद परिणाम घोषित करने और प्रमाणपत्र निर्गत करने पर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने रोक लगा दी है.

प्रतिनिधि, फतुहा

बाली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए 1 जुलाई को हुए चुनाव के बाद परिणाम घोषित करने और प्रमाणपत्र निर्गत करने पर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने रोक लगा दी है. इस सन्दर्भ मेें प्राधिकार के परामर्शी कुमार शांत रक्षित ने फतुहा बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया है. विदित हो कि बीते वर्ष के नवम्बर माह में प्रखंड के सभी पैक्स का चुनाव कराया गया था. फतुहा के बाली पैक्स अध्यक्ष के रुप में धीरेन्द्र कुमार को विजयी घोषित किया गया था. लेकिन चुनाव के छह माह बाद ही बाली पैक्स के 11 कार्यकारिणी सदस्यों में से सात सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. निर्वाचन आयोग ने बीते 30-31 मई को नामांकन की अंतिम तारीख निर्धारित की. आरोप है कि इस दौरान धीरेन्द्र कुमार के प्रतिद्वंदी पप्पू कुमार ने फतुहा बीसियों से मिलकर एक मात्र उम्मीदवार के रुप में नामांकन कर दिया. निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा महज बाकी थी तभी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और चुनाव प्रक्रिया भंग करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel