संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि विकसित बिहार बनाने के लिए बैंकों का पूरा सहयोग चाहिए.कभी राज्य का साख-जमा अनुपात 30% हुआ करता था, आज बढ़कर लगभग 60% हो गया है.यह बैंकों के सहयोग से ही हुआ है.राज्य सरकार आने वाले दिनों में करीब 25000 करोड़ की योजना हाइब्रिड मोड में लॉन्च करने जा रही है.लगभग सात हजार करोड़ से गंगा के किनारे दीघा से कोइलवर तक जेपी गंगा पथ की तरह ही सड़क बनाने की योजना है.वहीं, भागलपुर से मुंगेर तक गंगा के किनारे सड़क बनायी जायेगी.इसके लिए भी बैंकों को सहयोग करना होगा.उपमुख्यमंत्री चौधरी सोमवार को अधिवेशन भवन में राज्यकर्मियों के राज्य सरकार वेतन पैकेज के लिए बैंकों के साथ हुए समझौता कार्यक्रम में बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों ने मंत्री,सांसद,विधायक और विधान पार्षद के बैंक खातों पर नि:शुल्क 1.60 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा कवर देने की घोषणा की है.श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बैंकों के लिए हर संभव मदद देने को तैयार रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है