बाढ़. बाढ़ के मसुदबीघा पानी टंकी निवासी युवक नौशाद की दिल्ली के कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर चाकू घोंप कर उसके दोस्त ने ही मौत के घाट उतार दिया. दिल्ली की पुलिस टीम ने बाढ़ में छापेमारी कर आरोपी समीर अली को गिरफ्तार कर लिया है. उसे लेकर पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गयी. स्थानीय मसूदबीघा पानी टंकी निवासी नौशाद और समीर अली दिल्ली के कीर्ति नगर में निजी कंपनी में काम करता था. इसी दौरान समीर अली की पत्नी के साथ नौशाद की नजदीकियां बढ़ गयी. घटना से रंज होकर समीर अली ने अपने दोस्त नौशाद की चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना कीर्ति नगर मजार के पास हुई. घटना के बाद आरोपी भाग कर बाढ़ अपने घर पहुंच गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर रजनीकांत और सहायक उप निरीक्षक मणिपाल के नेतृत्व में बाढ़ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी समीर अली पिता मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर लिया. उसे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस टीम कीर्ति नगर के लिए रवाना हो गयी है.
सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा जख्मी
बख्तियारपुर. फोरलेन पर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार चाचा मौत हो गयी. वहीं भतीजा जख्मी हो गया. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप हुई. फतुहा निवासी अर्जुन दास उर्फ चुन्नी दास अपने भतीजे चंदू कुमार के साथ बाइक से फोरलेन के रास्ते बख्तियारपुर की ओर आ रहे थे. इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पीछे से अनियंत्रित वाहन बाइक में धक्का मारते हुए निकल गया. बाइक सवार चाचा-भतीजा जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बख्तियारपुर सीएसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अर्जुन दास (21वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. वहीं भतीजा चंदू कुमार के प्राथमिक उपचार करने के पटना रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

