प्रतिनिधि, दानापुर
शाहपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित आइएसएम कॉलेज के हॉस्टल में बीबीए की 19 वर्षीय छात्रा ने शनिवार की रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले अनीश झा की पुत्री वर्षा कुमारी बीबीए फोर्थ इयर की छात्रा थी. शनिवार की देर रात हॉस्टल की छात्राओं ने वर्षा का कमरा देर तक बंद देखा तो कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी. वार्डन के काफी प्रयास के बाद बाद भी दरवाजा नहीं खुला. अंत में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो छात्रा गले में फंदा लगा पंखे से लटकी मिली. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहां मौजूद छात्राओं ने बताया कि वर्षा के कमरे में साथ रहने वाली छात्रा कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर गयी थी. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के बताया कि छात्रा की आत्माहत्या की सूचना उनके परिजनों को दी गयी और परिजनों पहुंच. परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की है. हर पहलु पर जांच की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है