संवाददाता, पटना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को रविवार को सम्मानित किया गया. यह सम्मान मिश्र के लगातार सातवीं बार निर्विरोध बीसीआइ चेयरमैन निर्वाचित होने का रिकॉर्ड बनाने के लिए दिया गया है. सम्मान समारोह एक निजी होटल में आयोजित किया गया. बिहार बार काउंसिल के सदस्य और भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम नाथ ओझा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मिश्रा को शॉल,पुष्पगुच्छ और एक क्विंटल फूलों की माला से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा,उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव, सदस्य प्रेम कुमार झा, सच्चिदानंद सिंह, मुरारी कुमार हिमांशु , रामजी मिश्रा , राजीव कुमार सिंह, रंजन कुमार झा, संजीव कुमार सिंह, योगेश चंद्र वर्मा, नम्रता मिश्रा, सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सभी ने मनन कुमार मिश्रा की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक और बिहार को गौरवान्वित करने वाला बताया. मिश्रा ने सबके प्रति आभार जताया. साथ ही विश्वास दिलाया कि वकीलों की बेहतरी के लिए वे सदैव काम करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है