अथमलगोला. थाना क्षेत्र की रहीमपुर रूपस पंचायत अंतर्गत सरवरपुर गांव में बुधवार को गोद में बच्चा को लेकर गली से जा रही महिला पर दो मंजिला छत की खिड़की से लगा बीम गिर गया. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला को अनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय फूलवती देवी पति राम अनिल राय के रूप में हुई है.
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही महिला के घर पर पहुंचकर उसे तीन 3000 का आर्थिक सहायता पहुंचाने के साथ भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही है. महिला अपने पोते को गोद में लेकर गली में जा रही थी तभी घटना घटी परिजनों ने बताया कि बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है.हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट मामले में दो को दस साल की सजा
मसौढ़ी. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के एडीजे-2 संजीव कुमार की अदालत ने बुधवार को दो सहोदर भाइयों को हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी पाते हुए दस साल की सजा सुनाई है जबकि आर्म्स एक्ट में अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है. दोनों सजा साथ-साथ चलेगी. इसके अलावा अदालत ने दोनों पर आठ हजार रुपये का जुर्माना भी सुनाया है. अभियोजन पक्ष के धनंजय कुमार ने बताया कि धनरूआ थाना के सिम्हारी गांव में वर्ष 2020 में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस मामले में सिम्हारी गांव के सुनील कुमार व सत्येन्द्र कुमार आरोपित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है