मसौढ़ी . थाना के हसनपुरा गांव में उत्पाद पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा गांव के आरोपितों द्वारा गांव के ही शंकर पासवान के पुत्र उदय पासवान को लोहे की राॅड से पीट सिर फोड़ने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उदय पासवान ने गांव के पवन कुमार, लाला बिंद, रविकिशन बिंद, बिरेंद्र मांझी और उसके सहोदर छोटू मांझी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात उदय अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपित लाठी-डंडा और रॉड के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. इसी बीच आरोपितों ने राॅड से मार उसका सिर फोड़ दिया. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करों के घर पर तोड़फोड़ की थी. आरोप है कि उदय पासवान पर आरोपितों ने उत्पाद पुलिस की मुखबिरी कर तोड़फोड़ कराने का दोषारोपण कर उसके साथ मारपीट की.
खगौल में ट्रक में लदी 35 भैंस को पुलिस ने पकड़ा
खगौल. अवैध रूप से मवेशी (भैंस) ले जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. जबकि ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गये. बोध गया साबरमती मठ स्थित वृसभनाथ गौशाला के मैनेजर एवं शाहपुर शिकारपुर निवासी किशन राम ने थाने लिखित आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की रात सूचना मिली की एक ट्रक में करीब 35 गौवंश को नेउरा बगीचा में ट्रक पर करीब दर्जन भर लोग लोड कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद उन लोगों खगौल थाना को सूचना दी. पुलिस के सहयोग से जगजीवन स्टेडियम के पास पुल पर उक्त ट्रक को पकड़ लिया गया. रविवार शाम कृष्णा गौशाला दीदारगंज भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है