पटना सिटी. पटना साहिब में हाजिरी लगाने पंजाब के फिरोजपुर से आयी सिख संगतों के साथ इ-रिक्शा चालक ने मारपीट की. जिसकी शिकायत प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने चौक थाना को लिखित आवेदन देकर की है. महासचिव ने बताया कि फिरोजपुर पंजाब से आयी सिख संगत शुक्रवार की रात बाललीला गुरुद्वारा से दर्शन कर हरिमंदिर गली के रास्ते तख्त साहिब जा रहे थे. तभी छोटी पटनदेवी गली मोड़ के समीप में पहुंची संगत जाम में फंसे इ-रिक्शा से पत्नी और बच्ची के साथ आगे निकलने लगा. इसी क्रम में इ रिक्शा चालक ने संगत को गाली दी. दरिबाज बहादुर गली लेन के मोड़ पर वही इ रिक्शा चालक शर्ट खोल, मुंह पर कपड़ा बांध रॉड और लाठी डंडा संगत पर हमला कर दिया. जिससे संगत उसकी पत्नी और बच्ची को चोट आयी.
विवाहिता का उसके बहनोई ने किया अपहरण
नौबतपुर. नौबतपुर के एक गांव में 15 दिन पूर्व ब्याही गयी एक युवती का उसके बहनोई ने अपहरण कर लिया. इसे लेकर युवती के भाई ने अपने बहनोई अजवां बथानी निवासी पप्पू कुमार और उसके परिवार के आठ लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भाई ने बताया कि 28 मई को उसने अपनी बहन की शादी की थी. 11 जून की रात उसकी बहन अपने ससुराल से 5 लाख नकद और लाखों के गहने लेकर लापता हो गयी. छानबीन में पता चला कि उसके बहनोई ने ही बहन का अपहरण कर लिया है. उसने बताया कि जब बहनोई पर दबाव बनाया तो एक घंटे में बहन को लेकर थाने पर आने की बात कही, लेकिन नहीं आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है