पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र में ऑटो से बाजार में खरीदारी करने जा रहे एक युवक को बदमाशों ने पकड़ पिटाई की और 20 हजार रुपये झपट लिया. पीड़ित की मां इंदू देवी ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी है. इसमें मां ने पुलिस को बताया है कि बेटा अमन अपने चाचा अजीत कुमार की दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए बीस हजार रुपये लेकर बाजार जाने को निकला था. इसी दौरान सुकुलपुर के पास दो बदमाशों ने ऑटो को घेर अमन को पकड़ उसकी पिटाई करते हुए 20 हजार रुपये छीन लिया. पुलिस ने बताया कि मारपीट में शामिल दो बदमाशों में एक की पहचान निखिल उर्फ विकास के तौर पर हुई है.
गेसिंग कूपन का धंधा करने वाला पकड़ाया
पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने मोबाइल से गेसिंग कूपन का धंधा करने वाले एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और 415 रुपये भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दादर मंडी मुहल्ले में छापेमारी कर विशुनधारी प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जो मोबाइल पर गेसिंग कूपन काटने का धंधा करता था. जब्त मोबाइल में एप भी मिले हैं. पुलिस पकड़े गये की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है