21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाचा की हत्या में गवाह बनने से गंवानी पड़ी जान, तीन नामजद

हंडेर गांव के निवासी अंजनी कुमार सिंह (45 वर्ष) की 22 जून की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

फुलवारीशरीफ. हंडेर गांव के निवासी अंजनी कुमार सिंह (45 वर्ष) की 22 जून की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात उस समय हुई जब वे श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे. अंजनी के भाई पवन का आरोप है कि वर्ष 2020 में अंजनी कुमार के चाचा अवधेश सिंह की उनके पड़ोसियों शशि भूषण सिंह, बृजभूषण सिंह दोनों पिता स्वर्गीय मिश्रा सिंह और शशि भूषण का बेटा गौरव भारती अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अंजनी कुमार चाचा अवधेश सिंह की हत्या में गवाह बना था. चाचा की हत्या में गवाह बनना ही अंजनी कुमार को भारी पड़ गया और उसकी भी हत्या साजिश के तहत कर दी गयी. अवधेश सिंह की हत्या मामले में गौरीचक थाना में 210 /2020 कांड दर्ज हुआ था. बृजभूषण सिंह जेल में है और उसकी जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली है. अंजनी के भाई पवन का आरोप है कि बृजभूषण ने जेल से ही अंजनी की हत्या की साजिश रची है. पवन का आरोप है कि चाचा की हत्या में गवाही देने की वजह से ही अंजनी को मार डाला गया. उन्होंने शशि भूषण, गौरव भारती और बृजभूषण सिंह को हत्या की साजिश और वारदात में नामजद कराया है. उन्होंने यह भी बताया कि बृजभूषण सिंह, जो इस समय जेल में है, उसकी जमानत पिछले शुक्रवार को स्वीकृत हुई थी. जमानत की सूचना मिलते ही जेल से बाहर आने से पहले ही गवाह को खत्म करने की नीयत से अंजनी की हत्या कर दी गयी. गौरीचक थाना अध्यक्ष ने बताया कि अंजनी के भाई देव कुमार ने तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel