24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Gold Price: अक्षय तृतीया से पहले पटना में सोना एक लाख पार! चांदी की कीमत भी लोगों की बढ़ाई हार्ट बीट

Patna Gold Price: पटना में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. 24 कैरेट सोना 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि चांदी भी 96,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. अक्षय तृतीया त्योहार से पहले ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है.

Patna Gold Price: पटना में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. सोमवार को 24 कैरेट सोना 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब मात्र 2,000 रुपए दूर है एक लाख के ऐतिहासिक आंकड़े से. वहीं, 22 कैरेट सोना भी 90,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया. एक ही दिन में 24 कैरेट में 1,000 और 22 कैरेट में 1,800 रुपए का इजाफा हुआ. चांदी की कीमत भी 96,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई, जिससे बाजार में हलचल मच गई है.

पांच साल में सोने में 112% की बढ़ोतरी देखी गई है

इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, जो पारंपरिक रूप से सोने-चांदी की खरीदारी का शुभ अवसर माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि ठीक पांच साल पहले इसी दिन 24 कैरेट सोना 46,065 रुपए और चांदी 37,800 रुपए प्रति किलो थी. यानी, पांच साल में सोने में 112% और चांदी में 164% की बेतहाशा तेजी देखी गई है.

शेयर बाजार भी बिखेर रहा चमक

इधर, भारतीय शेयर बाजार भी चमक बिखेर रहा है. वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच सेंसेक्स ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 5,561 अंकों की छलांग लगाकर 79,408 पर पहुंचा, जो फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी तेजी है. निफ्टी भी 274 अंकों की बढ़त के साथ 24,125 पर बंद हुआ.

भारतीय बाजार में 3% से ज्यादा की मजबूती

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण अब 425.85 लाख करोड़ रुपए (5 ट्रिलियन डॉलर) को पार कर गया है. जहां अमेरिकी और एशियाई बाजार एक महीने में 10% तक फिसले, वहीं भारतीय बाजार 3% से ज्यादा की मजबूती दिखा चुका है. इन आंकड़ों ने भारत की आर्थिक मजबूती और निवेशकों के भरोसे को फिर से सिद्ध कर दिया है.

Also Read: पापा आप दुनिया के सबसे… ट्रेन के आगे कूदा NIT पटना का छात्र, इस बीमारी से था परेशान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel