26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पीएम मोदी के रोड शो से पहले सुरक्षा एजेंसियों की फुल ड्रेस रिहर्सल, सड़क किनारे गमलों तक की हुई जांच

PM Modi Patna Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को पटना में होने वाले रोड शो से पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने रोड शो रूट पर मॉक ड्रिल कर पूरे काफिले का रिहर्सल किया. ड्रोन, CCTV और स्पेशल फोर्स की निगरानी में चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है.

PM Modi Patna Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को प्रस्तावित पटना रोड शो से पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रोड शो रूट पर मॉक ड्रिल किया. इसमें पीएम के वीवीआईपी काफिले की हूबहू नकल करते हुए कारकेड का अभ्यास किया गया. हवाई अड्डे से बीजेपी कार्यालय तक पूरे रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया.

सड़क किनारे गमलों तक की हो रही जांच

एसपीजी, एनएसजी, बिहार पुलिस, क्यूआरटी, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट की टीमों ने रूट की गहन जांच की. सड़क किनारे लगे गमलों से लेकर डिवाइडरों तक को मेटल डिटेक्टर से खंगाला गया. हर उस बिंदु को चिन्हित किया गया जहां से खतरे की आशंका हो सकती है.

ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे रूट की निगरानी

पूरे रोड शो मार्ग पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. साथ ही ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इन भवनों में रहने वाले सभी लोगों का पुलिस सत्यापन भी पूरा किया गया है.

ट्रैफिक होगा नियंत्रित, इमरजेंसी वाहनों को मिलेगी छूट

पीएम के आगमन से एक घंटा पहले रोड शो रूट पर सामान्य यातायात को रोक दिया जाएगा. हालांकि, इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस और फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को विशेष पास के जरिए जाने की अनुमति होगी.

32 स्थानों पर होगा पीएम का स्वागत

मोदी का रोड शो जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी वीमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर, हाई कोर्ट होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर से बीजेपी कार्यालय तक जाएगा. इस पूरे रास्ते में 32 स्वागत बिंदु बनाए गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ता फूल-मालाओं और जयकारों के साथ पीएम का भव्य स्वागत करेंगे.

Also Read: बिहार के बिक्रमगंज रैली में खुली जीप से पहुंचेंगे पीएम मोदी, 48,520 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel