संवाददाता, पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को पटना आगमन और रोड शो को लेकर बेली रोड में डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक शाम चार बजे से आठ बजे तक चार घंटे ट्रैफिक बंद रहेगा. हालांकि, इस दौरान एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं है. जिन्हें राजाबाजार स्थित आइजीआइएमएस जाना है, वे जा सकते हैं. साथ ही जिन्हें पटना एयरपोर्ट विमान पकड़ने के लिए जाना है, वे फ्लाइट का टिकट दिखा कर पटेल गोलंबर की ओर से जा सकते हैं. डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. राजाबाजार फ्लाइओवर पर वाहन नहीं चलेंगे. इसलिए जो वाहन दानापुर के सगुना मोड़ की ओर से आयेंगे, वे जगदेव पथ से फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य तक जायेंगे. साथ ही सगुना मोड़ की ओर से आने वाले आशियाना-दीघा मार्ग से पटना-दानापुर मार्ग पर आ सकते हैं. इसके बाद कुर्जी, राजापुर पुल, गांधी मैदान होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
रोड शो के दौरान बेली रोड के आसपास ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
1.लवारीशरीफ डीटीओ कार्यालय से एयरपोर्ट की तरफ वाहन नहीं चलेंगे. डीटीओ ऑफिस से दक्षिण की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जाना पड़ेगा.
2.डीटीओ ऑफिस से उत्तर की ओर से आने वाले वाहन जगदेव पथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं.3.कंकड़बाग व पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम जाने वाले वाहन जीपीओ आरओबी के ऊपर से आर ब्लॉक आरओबी होते हुए गर्दनीबाग आरओबी ऊपर से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं.
4.बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला चौराहे से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्धमार्ग, पुलिस लाइन तिराहा, राजापुर पुल, अशोक राज पथ होते हुए जा सकते हैं. वहीं, दक्षिण में कोतवाली टी, जीपीओ आरओबी, आर ब्लॉक आरओबी व गर्दनीबाग आरओबी के ऊपर से अनिसाबाद गोलंबर की ओर जा सकते हैं.5.वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे से व आर ब्लॉक गोलंबर आरओबी के ऊपर से आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में वाहन नहीं चलेंगे. 6.बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टीओपी से पूरब आयकर गोलंबर तक दोनो पलैंक में वाहन नहीं चलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है