पटना. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप के तहत पान उत्पादक किसानों के लिए पान विकास योजना लागू की गयी है. राज्य के सात पान उत्पादक जिलों नालंदा, नवादा, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, वैशाली और सारण के इच्छुक कृषकों को पान की खेती में विस्तार के लिए अनुदान मिलेगा. इस योजना के तहत मगही एवं देसी पान की खेती करने वाले व्यक्तिगत कृषकों एवं एफपीसी के सदस्यों को न्यूनतम 100 वर्गमीटर (0.01 हेक्टेयर) से अधिकतम 300 वर्गमीटर तक की खेती के लिए अनुदान मिलेगा. प्रति किसान न्यूनतम 11,750 रुपये से लेकर अधिकतम 35,250 रुपये तक अनुदान राशि मिलेगी. लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है