संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से विद्यार्थियों को चुनावी मुद्दों से अवगत कराया गया और वोट करने की अपील की गयी. विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से कॉलेजों में हॉस्टल और लैब की बेहतर व्यवस्था मुख्य मुद्दा है. इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे खोलने के साथ ही कॉलेज और विभाग के कुल 31 हॉस्टलों में भी मिनी लाइब्रेरी का निर्माण कराने की बात कही जा रही है. विभिन्न छात्र संगठनों के चुनावी मुद्दों में कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा और छात्राओं के लिए फ्री बस सेवा पटना वीमेंस कॉलेज से विश्वविद्यालय मुख्यालय तक शुरू करने की बात कही गयी है. इसके साथ ही सभी कॉलेजों के विभाग व प्रांगण में पीने के पानी के लिए आरओ लगाने और कॉमन रूम की व्यवस्था प्रमुख मुद्दा है. सोमवार को पटना कॉलेज के प्रांगण में छात्र संगठन एनएसयूआइ की ओर से बैठक आयोजित की गयी. इसके अलावा एआइएसएफ की ओर से भी बैठक आयोजित कर सदस्यों को चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए प्रमुख मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी.ये हैं प्रमुख चुनावी मुद्दे
– विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल में मेस की व्यवस्था– कॉलेजों में बेहतर लैब और कैंटीन की व्यवस्था
– सेंट्रल लाइब्रेरी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुले– सभी हॉस्टलों में मिनी लाइब्रेरी का निर्माण
– कॉलेजों में कॉमन रूम और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था– छात्राओं की सुरक्षा और रैगिंग सेल का गठन– प्लेसमेंट सेल और स्पोर्ट्स कमेटी का गठन
– विश्वविद्यालय में स्थायी कोच और फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त करना, खेल किट और जर्सी प्रदान करनादूसरे दिन छह नॉमिनेशन फॉर्म हुए जमा, आज अंतिम तिथि
पटना विश्वविद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव को लेकर नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दूसरे दिन मंगलवार को कुल छह नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए. इसमें सभी नामांकन फॉर्म कॉलेज काउंसेलर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों ने ही नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया है. नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित की गयी है. चीफ एलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं लिया जायेगा. वहीं 20 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी. उम्मीदवार चुनाव से संबंधित अपनी शिकायतों को ग्रिवांस सेल में दर्ज करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है