संवाददाता,पटना
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मौलवी स्तर के मदरसों में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कम्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, उर्दू, हिंदी,अंग्रेजी,भूगोल इतिहास आदि विषयों के शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. इसमें खास बात यह है कि शिक्षा विभाग मौलवी स्तर के मदरसों में आर्ट और विज्ञान के अलावा कॉमर्स कोर्स पढ़ाने का प्रावधान भी किया जा रहा है.
फौकानियां स्तर के मदरसों में शिक्षकों की कुल 10 यूनिट प्रस्तावित की जा रही हैं. इसमें दो शिक्षक सोशल साइंस के, एक शिक्षक नेचर साइंस का, हिंदी,अंग्रेजी और गणित का एक-एक शिक्षक दिया जायेगा. इसके अलावा दो नन टीचिंग स्टाफ अलग से होंगे. इसी तरह वस्तानिया कक्षाओं के लिए शिक्षकों के छह पद सृजित किये जा रहे हैं. इसमें भाषा विषयों जैसे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गणित,नेचर साइंस और सोशल साइंस के शिक्षक शामिल हैं. जानकारों के अनुसार मदरसों के काया कल्प करने की यह योजना चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रभावी की जा सकती है. पद सृजन करने के बाद उन्हें कैबिनैट से पास कराये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है