26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसे में होगी विज्ञान की बेहतर पढाई

मदरसे में होगी विज्ञान की बेहतर पढाई

संवाददाता,पटना

शिक्षा विभाग मदरसों की पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने की कार्ययोजना बना रहा है. वस्तानिया (मध्य), फौकानियां (मैट्रिक) और मौलवी स्तर (इंटरमीडिएट) के मदरसों में विषयवार शिक्षक के पद सृजित करने की कवायद शुरू की गयी है. मौलवी स्तर के मदरसों में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की व्यवस्था प्रस्तावित की जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मौलवी स्तर के मदरसों में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कम्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, उर्दू, हिंदी,अंग्रेजी,भूगोल इतिहास आदि विषयों के शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. इसमें खास बात यह है कि शिक्षा विभाग मौलवी स्तर के मदरसों में आर्ट और विज्ञान के अलावा कॉमर्स कोर्स पढ़ाने का प्रावधान भी किया जा रहा है.

फौकानियां स्तर के मदरसों में शिक्षकों की कुल 10 यूनिट प्रस्तावित की जा रही हैं. इसमें दो शिक्षक सोशल साइंस के, एक शिक्षक नेचर साइंस का, हिंदी,अंग्रेजी और गणित का एक-एक शिक्षक दिया जायेगा. इसके अलावा दो नन टीचिंग स्टाफ अलग से होंगे. इसी तरह वस्तानिया कक्षाओं के लिए शिक्षकों के छह पद सृजित किये जा रहे हैं. इसमें भाषा विषयों जैसे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गणित,नेचर साइंस और सोशल साइंस के शिक्षक शामिल हैं. जानकारों के अनुसार मदरसों के काया कल्प करने की यह योजना चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रभावी की जा सकती है. पद सृजन करने के बाद उन्हें कैबिनैट से पास कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel