22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया पुलिस लाइन मर्डर: लहू से सनकर खत्म हुई दो सिपाहियों की जिगरी दोस्ती, पत्नी से संबंध का शक बनी वजह

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. 12 गोली मारकर उसने अपने जिगरी दोस्त की जान ले ली. हत्या के पीछे की वजह पत्नी से संबंध होने का शक था. जिससे सिपाही सर्वजीत अपने साथी जवान सोनू के लहू का प्यासा हो गया था.

शनिवार की रात 10:30 बजे के करीब बिहार का बेतिया पुलिस लाइन गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. एक सिपाही ने ही दूसरे सिपाही की जान ले ली थी. कैमूर निवासी सिपाही सोनू को भोजपुर के रहने वाले उसके साथी सिपाही सर्वजीत ने गोलियों से छलनी कर दिया. सोनू और सर्वजीत दोनों एकसाथ ही 2013 में बहाल हुए थे. तबादला भी दोनों का साथ हुआ था. दोनों जिगरी दोस्त थे लेकिन पत्नी से संबंध के शक ने सर्वजीत को सोनू के लहू का प्यासा बना दिया. दोनों की दोस्ती लहू से सनकर खत्म हुई.

जिगरी दोस्त थे सिपाही सोनू और सर्वजीत

2013 में सिपाही सोनू और सर्वजीत एकसाथ मोतिहारी जिला बल में बहाल हुए. दोनों का ब्रॉस नंबर भी आगे-पीछे ही था. दोनों जिगरी दोस्त की तरह रहते थे. दोनों का एकसाथ ही बेतिया ट्रांसफर हुआ था. अलग-अलग थानों में भी दोनों साथ ही रहे. दो दिन पहले ही दोनों को सिकटा थाने से वापस पुलिस लाइन अटैच किया गया था. यहां सर्वजीत ने सोनू को मौत के घाट उतारकर दोस्ती के अध्याय को लहू से सानकर इस रिश्ते को कलंकित कर दिया.

ALSO READ: ‘इसको मार दिया, दूसरे को खोज रहा हूं…’ बिहार में साथी सिपाही को 12 गोली से भूनकर हैवान बन गया था जवान

बैरक में सर्वजीत ने सोनू को मौत के घाट उतारा

सोनू और सर्वजीत घटना की रात बैरक में तैयार हो रहे थे. दोनों को गश्ती पर निकलना था. अचानक सर्वजीत ने इंसास राइफल से सोनू पर ताबड़तोड़ 12 गोली दाग दी. हत्या करने के बाद वो बैरक की छत पर चढ़कर इस तरह चिल्लाने लगा मानो उसके सिर पर हैवान सवार हो. इस हत्या के पीछे की वजह सर्वजीत के अंदर पैदा हुआ एक शक था. उसे लगता था कि सोनू उसकी पत्नी से बातचीत करता है.

20Bet 15 20042025 62 C621Muz109052461
बेतिया पुलिस लाइन

पत्नी से संबंध के शक में कर दिया मर्डर

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि सर्वजीत ने पूछताछ में कबूला है कि प्रतिशोध में उसने सोनू की हत्या की. चर्चा है कि सर्वजीत को संदेह था कि उसकी पत्नी से सोनू बातचीत करता है. यह बात सर्वजीत को सहन नहीं हो पा रहा था. इसलिए उसने सोनू को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी मिली है कि सोनू शादी-शुदा था. उसकी पत्नी पटना में वन विभाग में वनरक्षी के पद पर है.

दो बेटियों का पिता था सोनू, भाई ने शक को बताया बेबुनियाद

हत्यारे सिपाही सर्वजीत को शक था कि उसका दोस्त सोनू उसकी पत्नी से बातचीत करता है. जबकि मृतक जवान सोनू के भाई ने अस्पताल में बताया कि उसके भाई का किसी महिला से कोई संबंध नहीं हो सकता. बताया कि भैया-भाभी के बीच काफी प्रेम था. दोनों को दो बच्चियां भी हैं. हालांकि इस शक की चिंगारी ने दोस्ती के रिश्ते को ही नहीं बल्कि एक परिवार को भी पूरी तरह तबाह कर दिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel