23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क बनवाने एक्शन में आए अफसर, बिहार में शुरू हुई ये तैयारी…

Bhagalpur-Hansdiha Four Lane Road: बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क का काम अब तेजी से शुरू होने वाला है. बिहार के मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की तो डीएम ने जाकर जमीन का जायजा लिया है. अब इस सड़क का काम जल्द शुरू होने वाला है.

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण (Bhagalpur hansdiha four lane) का काम अब तेजी से शुरू होने की संभावना है. इस सड़क के तैयार होने पर बिहार-झारखंड के बीच का सफर बेहद आसान होने वाला है. भागलपुर से देवघर जाने में भी काफी सहूलियत होगी. इस सड़क के बन जाने पर समय की बचत होगी और जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस सड़क की समीक्षा बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव ने की है. अब डीएम ने जमीन अधिग्रहण के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है.

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

हाल में बिहार के मुख्य सचिव भागलपुर आए थे. उन्होंने भागलपुर के विकास कार्यों का जायजा लिया था. कई बड़े और अहम प्रोजेक्ट के काम को उन्होंने उस जगह पर जाकर देखा. कई निर्देश दिए. समीक्षा बैठक भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी और डीएम के साथ की. जिसके बाद यह तय लगने लगा कि अब उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में तेजी लायी जाएगी. इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133-ई की भी समीक्षा की गयी थी.

ALSO READ: बिहार में पति के सामने बीच सड़क पर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, चीख सुनकर जुटे ग्रामीणों ने लुटेरे को धुना

डीएम ने जमीन अधिग्रहण का जायजा लिया

प्रधान सचिव की बैठक के बाद भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग का जायजा लेने पहुंचे. बलुआ चक, पुरैनी और जगदीशपुर में डीसीएलआर सदर एवं एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए ली गयी जमीन की वर्तमान स्थिति का जायजा उन्होंने लिया.

सड़क निर्माण पर बोले कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सड़क फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया में है. डीसीएलआर सदर ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए थ्रीडी किया जा चुका है. आगे थ्री-जी होना है.

भागलपुर में कहां तक बनेगी सड़क

भागलपुर से हंसडीह जाने वाली यह सड़क भागलपुर जिले में बायपास थाना के पास रिक्शाडीह से जगदीशपुर तक 12 किलोमीटर तक होगी. आगे बांका जिले में यह सड़क बनेगी.

बांका में कहां तक बनेगी सड़क

बांका जिले में ढाका मोड़ से पहले खरहरा तक, और फिर खरहरा से हंसडीहा बॉर्डर तक इस सड़क का काम होगा. कुल 63 किलोमीटर तक यह फोरलेन बनेगी.

14 मीटर तक की सड़क होगी

वर्तमान में यह सड़क दो लेन की है. 7 मीटर वाली इस सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. अब 14 मीटर में यह सड़क बनेगी. दोनों तरफ इसमें सर्विस लेन बनेगा और नाला भी बनाया जाएगा. 35 से 40 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel