BIADA, राजदेव पाण्डेय, पटना: बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) ने मंगलवार को राज्य के बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कुल औद्योगिक इकाइयों को कुल 7.32 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है. यह इकाइयां यहां जल्दी ही अपना सेट अप तैयार कर सकेंगी. इन इकाइयों का कुल संभावित साझा निवेश 192.78 करोड़ का है.
रोजगार के अवसर बनेंगे
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूमि आवंटन की यह कार्यवाही बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पीसीसी की बैठक में की गयी. इस दौरान योग्य आवेदकों और उद्योगों को औद्योगिक भूखंडों और शेडों की समीक्षा भी की गयी. यह इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण और सामान्य विनिर्माण सेक्टर से जुड़ी हैं. इनमें लगभग 191 रोजगार के अवसर हासिल हो सकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
3 कम्पनियों को जमीन आवंटित
मंगलवार को बियाडा के सभागार में हुई पीसीसी की बैठक में मेसर्स एपिक एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ट्रस्टाइल इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स फूड इंडस्ट्रीज को जमीन आवंटित की गयी है. बता दें कि बियाडा को हर हफ्ते मंगलवार को पीसीसी की बैठक आयोजित की जाती है. नियमित रूप से होने वाली बैठकों के जरिये नये निवेशकों को एक हफ्ते के अंदर जमीन विधिवत एलॉट करने वाले राज्यों में बिहार शामिल है. जमीन आवंटन की समूची प्रक्रिया पारदर्शितापूर्ण तरीके से की जाती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, मेघगर्जन-ठनका को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट