26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, EX MLA ने थामा कांग्रेस का दामन, बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर

Bihar Elections 2025: पटना स्थित सदाकत आश्रम में बुधवार को बीजेपी और जदयू के दो नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश चीफ ने कहा कि अनुभवी नेताओं के जुड़ने से पार्टी का विस्तार होगा.

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है. नालंदा जिले के चंडी से दो बार विधायक रहे भाजपा नेता अनिल सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनके साथ जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शंभू पटेल ने भी कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. दोनों नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.

शामिल होने का कारण बताया

दोनों नेताओं ने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा और नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. इस अवसर पर राजेश राम ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में आने से कांग्रेस को नालंदा और आसपास के क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि अनिल सिंह पहले भी कांग्रेस और समता पार्टी से विधायक रह चुके हैं, जिससे उनके पास पर्याप्त राजनीतिक अनुभव है. वहीं, शंभू पटेल का जदयू संगठन में वर्षों का कार्य अनुभव कांग्रेस को सांगठनिक स्तर पर बल देगा.

संगठन मजबूत करने पर जोर

कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव में अपना सब कुछ झोंकने में लगी हुई है. राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी इस साल 3 बार बिहार आ चुके हैं. कांग्रेस राजद की पॉकेट पार्टी की इमेज से बाहर निकलने के लिए कई कदम उठा चुकी है. सबसे पहले पार्टी ने अपना प्रभारी बदला, फिर प्रदेश अध्यक्ष.

इसके अलावा पार्टी पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को भी आगे कर रही है. दोनों का रिश्ता राजद से ठीक नहीं हैं फिर भी पार्टी उन्हें लगातार सामने ला रही है.

पार्टी के कई नेता पिछली बार से अधिक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी को सीएम फेस मानने को रेडी नहीं हैं. ऐसे कई निर्णय और बयान से पता चलता है कि कांग्रेस बिहार चुनाव में अपना सबकुछ झोंक देना चाहती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:  पटना में 7 मई को रात 7 बजे से ब्लैकआउट, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी, DM और SSP ने जारी किया निर्देश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel