पटना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा बिहार के तकरीबन पौने दो करोड़ परिवारों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिससे बिहार के गरीब और मिडिल क्लास लोगों को सीधा-सीधा फायदा होगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. इसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जो भी फैसला लेती है, वह बिहार के विकास ,तरक्की, खुशहाली के लिए लेती है और यह बात विपक्ष के लोगों को पच नहीं पा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टिया सिर्फ दावे और वादे करती हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करती. ऐसी परिवारवादी पार्टी का मकसद सिर्फ बिहार में जंगलराज, गुंडाराज स्थापित करना है. नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री के 18 जुलाई को बिहार की चंपारण की धरती पर आगमन को लेकर कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो बिहार के विकास के लिए बड़ा पैकेज लेकर आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है