23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Accident: पटना में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, बाइक से गिरी महिला, हाइवा ने कुचला

Patna News: राजधानी पटना में भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई. यह घटना दीघा थाना इलाके के आशियाना-दीघा रोड की है. तो वहीं अटल पथ पर भी एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया.

Bihar Accident: पटना के दीघा थाना इलाके के आशियाना-दीघा रोड में हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. मृतका का नाम रीता देवी (48 वर्ष) बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार हाइवा ने रीता देवी को कुचल दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

मौके से फरार हो गया हाइवा चालक

बताया जा रहा है कि, रीता अपने बेटे राकेश कुमार के साथ बाइक से छपरा जा रही थी. इसी दौरान आशियाना-दीघा मोड़ के आगे स्थित दुर्गा मंदिर के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया. धक्का लगते ही रीता सड़क पर गिर गई. जिसके बाद हाइवा उनके सिर को कुचलते हुए निकल गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद हाइवा का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

अटल पथ पर भी हुई भीषण दुर्घटना

इसके अलावा बता दें कि, एक दूसरी घटना अटल पथ पर हुई. यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद हाइवा डिवाइडर के उपर चढ़ गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना एमएलसी फ्लैट के पास की है. हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)

Also Read: Patna High Court: EWS आरक्षण मामले में BPSC और सरकार की बढ़ी टेंशन, कोर्ट ने मांगा जवाब  https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/patna-high-court-tension-of-bpsc-and-government-increased-in-ews-reservation-case-court-sought-answer-from-government

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel