Bihar News: बिहार में बच्चों के पोषण और देखभाल से जुड़ी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच कराने जा रही है. समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS) निदेशालय ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर सप्ताह एक जिले के तीन से चार आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें बच्चों की उपस्थिति, वृद्धि माप और पोषण ट्रैकर पर दर्ज की गई जानकारी की सच्चाई परखने के साथ-साथ केंद्र की समग्र कार्यशैली की जांच की जाएगी.
निदेशालय को लगातार मिल रही थीं शिकायतें
निदेशालय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई केंद्रों पर बच्चों की संख्या और वृद्धि माप को लेकर फर्जी आंकड़े भेजे जा रहे हैं. पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों की गलत जानकारी और बच्चों का फेस कैप्चर न होना जैसी गड़बड़ियों को अब गंभीरता से लिया जाएगा.
इन आंगनबाड़ी केंद्रों को दी जाएगी प्राथमिकता
ICDS निदेशक अमित पांडेय ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और 25 बिंदुओं पर आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. फिलहाल राज्य में 1,15,600 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें प्राथमिकता उन केंद्रों को दी जाएगी जहां से बार-बार शिकायतें आती हैं.
गलत आंकड़े भेजने वालों पर गिरेगी गाज
खासतौर पर उन सेविकाओं और सहायिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी, जो पोषण ट्रैकर पर जानबूझकर गलत आंकड़े भेज रही हैं. वर्तमान में केवल 55% लाभार्थियों का ही फेस कैप्चरिंग कार्य पूरा हो पाया है, जबकि यह 100% होना अनिवार्य है.
Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान