पटना .प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बंद की सफलता पर बिहार की जनता, नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि बिहार में बुधवार को इंडिया गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर सूबे में जबरदस्त जनसहयोग देखने को मिला. वोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाते हुए जनता और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बंद को ऐतिहासिक बना दिया. प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि बिहार की जनता ने जिस प्रकार बंद को समर्थन देकर लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया है, वह अभूतपूर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है