संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के बिहार बंद को आम जनता का समर्थन नहीं मिला. सत्ता की लालसा में बौखलाए विपक्ष द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के आह्वान को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार बंद को आम जनता का समर्थन और सहयोग न मिलना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि सूबे की समझदार और जागरूक जनता अब विपक्ष के नकारात्मक मंसूबों को भली-भांति भांप चुकी है. श्री कुशवाहा ने राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की जनता 2005 से पहले के उस अराजक और भयावह दौर को कभी नहीं भूल सकती. पहले चुनावों में बूथ कैप्चरिंग के जरिए गरीबों, दलितों और कमजोर वर्गों को मतदान से वंचित रखा जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है