26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: बिहार के जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, अब इस दिन तक जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

Bihar Bhumi: बिहार सरकार ने जमीन मालिकों के लिए स्वघोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. पहले यह तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी, लेकिन कई जमीन मालिक समय पर इसे जमा नहीं कर पाए थे. अब सभी जिलों के रैयतों को यह अवसर मिलेगा. जमीन मालिक इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं.

Bihar Bhumi: बिहार के जमीन मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. राज्य सरकार ने स्वघोषणा पत्र (Self Declaration) जमा करने की आखिरी तारीख को 15 दिन और बढ़ा दिया है. अब जमीन मालिकों को यह पत्र 15 अप्रैल तक जमा करने का समय मिलेगा. पहले यह तिथि 31 मार्च निर्धारित थी, लेकिन समय सीमा के भीतर कई लोग इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए थे. इसे ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने उन्हें एक और मौका दिया है.

क्या होता है स्वघोषणा पत्र

बिहार में भूमि सर्वेक्षण (Land Survey) चल रहा है, जिसके तहत सभी जमीन मालिकों को अपनी जमीन के बारे में जानकारी देनी है. इसके लिए उन्हें एक स्वघोषणा पत्र (Self Declaration) भरकर सरकार के पास जमा करना होता है. यह जानकारी जमीन के स्वामित्व, सीमाएं, और अन्य संबंधित विवरणों के बारे में होती है.

पूरे बिहार के जमीन मालिकों को मिलेगा फायदा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार, 31 मार्च तक स्वघोषणा पत्र जमा करना अनिवार्य था, लेकिन कई जिलों में यह प्रक्रिया धीमी थी, जिसके कारण सरकार ने तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है. यह फैसला खासकर उन जिलों के लिए महत्वपूर्ण है, जहां प्रक्रिया अपेक्षाकृत धीमी चल रही थी. हालांकि, इसका फायदा पूरे राज्य के जमीन मालिकों को मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कानूनी दिक्कत से बचेंगे जमीन मालिक

स्वघोषणा पत्र जमा करने के लिए अब जमीन मालिकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें सुविधा होगी. राज्य सरकार का यह कदम जमीन मालिकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि इससे उन्हें अपनी जमीन की जानकारी सरकार तक पहुंचाने का और अधिक समय मिल गया है. अब सभी जमीन मालिक 15 अप्रैल तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे ताकि भविष्य में किसी भी कानूनी दिक्कत से बच सकें.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel