26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर, अब अपनी समस्या घर बैठे सीधे मंत्रालय तक पहुंचाएं

Bihar Bhumi: राजस्व विभाग के डिजिटल होने के बावजूद जनता परेशान है. मंत्री संजय सरावगी ने लापरवाही पर नाराजगी जताई. मामलों की जांच, स्पष्ट आदेश और शिकायत निवारण के लिए ठोस निर्देश दिए गए हैं. अब कॉल सेंटर भी शुरू होगा जिससे आम लोगों को राहत मिल सकेगी. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Bhumi: भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग का कार्य अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है. दाखिल-खारिज, जमाबंदी, परिमार्जन जैसे सभी प्रक्रियाएं डिजिटल माध्यम से हो रही हैं. फिर भी आमजन आज भी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इसे लेकर मंत्री संजय सरावगी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जब सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और शिकायत सीधे मंत्री तक पहुंचाई जा सकती है, तो फिर जनता को दौड़ने की क्या जरूरत है? यह पूरी तरह अस्वीकार्य है.

समीक्षा में खुली गड़बड़ियों की परत

समीक्षा बैठक में मंत्री ने पाया कि लगभग 7000 मामलों में एक ही दिन नोटिस जारी, सुनवाई और निष्पादन तक कर दिया गया. यह गंभीर लापरवाही है. मंत्री ने जांच के आदेश दिए और स्पष्ट किया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही लंबित मामलों की जांच और परिमार्जन प्लस केसों पर विभागीय निर्देशों के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

जमाबंदी लॉक और डीसीएलआर की जिम्मेदारी

जमाबंदी लॉक के मामलों में निर्देश दिया गया कि यदि सरकारी जमीन नहीं है तो उसे अनलॉक किया जाए. सभी डीसीएलआर और अंचल अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश मिला. राजस्व न्यायालयों में आदेश पारित करते समय रिजेक्शन के स्पष्ट कारण न लिखने पर मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई. 1 जून से कॉल सेंटर भी शुरू होने जा रहा है, जिससे जनता की शिकायतों का समाधान तेजी से हो सकेगा.

ALSO READ: Namo Bharat Train: बिहार के इस रूट पर जल्द दौड़ सकती है नमो भारत ट्रेन! रेलवे कर रहा मंथन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel